17 Sept 2015

Bus Me Apana Group Admin

उसके बगल वाली सीट पर एक महिला अपने बच्चे के साथ बैठी हुई थीमहिला के हाथ में टिफिन था जिसमे हलवा रखा हुआ था. 

वह बच्चे को हलवा खिलाने की कोशिश कर रही थी पर बच्चा खाना नहीं चाहता था,नखरे कर रहा था. महिला बार-बार बच्चे से कह रही थी :बेटा, जल्दी से हलवा खा लो नहीं तो मैं इसे बगल में बैठे अंकल को दे दूँगी. 
बच्चे को शायद भूख नहीं थी इसलिए वह टिफिन की तरफ देख भी नहीं रहा था. 

महिला बार-बार वही बात दोहरा रही थी : जल्दी से खा लो वरना हलवा अंकल को दे दूंगी..जब काफी देर हो गई तो Group Admin bola – बहनजी,

आपको जो फैसला करना है, जल्दी कीजिए..

आपके हलवे के चक्कर में मैं 4 स्टॉप आगे गया हूँ !!